जमशेदपुरः साकची स्थित शहर का सबसे पुराना सरकारी अस्पताल एमजीएम आए दिन समस्याओं को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. हालांकि, अस्पताल में दूरदराज से आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए नए भवन बनाए गए और बेड की संख्या भी बढ़ी है लेकिन इलाज करने वाले डॉक्टरों और दवा की कमी से मरीज बेहाल हैं.
अस्पताल में सामान्य दवाएं एंटीबायोटिक ही मौजूद है जबकि एंटी रेबीज दवा और दवाओं के लिए मरीजों को पर्ची लिख कर दे दिया जाता है जो उन्हें बाहर से खरीदना पड़ता है. एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों ने बताया कि सरकार गरीबों के लिए सुविधा की बात करती है लेकिन यहां तो दवा भी बाहर से लेना पड़ता है.