जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को ताक में रख कर बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए तीन मंजिला मकान का पेंटिंग करने के दौरान 55 वर्षीय अलख प्रधान नामक मजदूर बांस के टूटने से सड़क पर गिर कर अचेत हो गया.
जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने घायल मजदूर को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार मजदूर प्रीतम सिंह के मकान में पेंटिंग का का काम कर रहा था और काम के दौरान सेफ्टी बेल्ट का इस्तेमाल नहीं किया था. काम कराने वाले भी इसे नजरअंदाज कर काम करवा रहा था.