झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेज आंधी से रेल पथ ऑफिस की गिरी दीवार, 1 मजदूर की मौत - जमशेदपुर रेल परिसर में गिरी दीवार

जमशेदपुर में तेज आंधी के कारण रेल पथ कार्यालय परिसर में एक दीवार ढह गयी, जिसमें एक मजदूर दब गया. मजदूर विष्णु दुलाई की मौत मौके पर ही हो गई. घटना के बाद परिजनों ने रेलवे कार्यालय में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया.

laborer died after being buried under wall in Jamshedpur
मजदूर की मौत

By

Published : Mar 4, 2020, 7:45 AM IST

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित रेल पथ कार्यालय परिसर में एक दीवार ढह गयी. जिसमें दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने रेलवे कार्यालय में मुआवजा की मांग के लिए जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार देर शाम विष्णु दुलाई रेल पथ कार्यालय परिसर स्थित शौचालय की तरफ गया था, उस दौरान तेज आंधी आने से कार्यालय परिसर के पास एक पेड़ दीवार पर गिर गया, जिससे दीवार विष्णु दुलाई के शरीर पर गिर गयी. दीवार की चपेट में आने से विष्णु की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक परसुडीह गांव का रहने वाला था, जो मजदूरी का काम करता था. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रेल पथ कार्यालय पहुंचे और हंगामा करना शुरु कर दिया.

इसे भी पढ़ें:-जमशेदपुरः साकची थाना क्षेत्र में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, नशे के हैं आदि

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बागबेड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गई. पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया. इस मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया है कि दीवार ढहने से विष्णु की मौत हुई है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details