जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर संथाल परगना के मजदूरों के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के साथ किए गए करार को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने एक अच्छी पहल बतायी है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई भी दी है.
बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मजदूरों के हित में काम करने की पहल को सराहनीय बताया है. मुख्यमंत्री ने संथाल परगना के मजदूरों का शोषण ना हो उसके लिए एक अच्छी पहल की है. पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के साथ किया गया करार काबिले तारीफ है, लेकिन उन्हें संथाल की तरह राज्य के अन्य जिलों के मजदूरों के बारे में भी इस प्रकार का निर्णय लेना चाहिए, ताकि वह भी अगर बाहर में रहकर कार्य कर रहे हैं तो उन्हें किसी तरह का शोषण का शिकार ना होना पड़े.