झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले की दूसरी बरसीः शहीद जवानों को कुणाल षाड़ंगी ने किया याद, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि - भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी

पुलवामा हमले को दो बरस बीत चुके हैं. आज पूरा देश इन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर में झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पुलवामा हमले के शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

kunal-sarangi-paid-tribute-to-pulwama-martyrs-in-jamshedpur
शहीद जवानों को कुणाल षाड़ंगी ने किया याद

By

Published : Feb 14, 2021, 4:30 PM IST

जमशेदपुरः दो साल पहले 14 फरवरी 2019 में कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था. रविवार को इस आतंकी हमले के दो साल हो गए हैं. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस केंद्र में स्थापित शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पुलवामा हमले के शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

इसे भी पढ़ें-चतरा पहुंचे श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री, पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि


कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि वह जिंदगी भर 14 फरवरी 2019 की वह सुबह नहीं भूल सकतें जब आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाया था. जिसमें मां भारती के 40 वीर सपूत वीरगति को प्राप्त हुए. देश आज भी गुस्से में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'पुलवामा' की पहचान कश्मीर में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन वाले इलाके की थी, इस आतंकी वारदात ने उसकी पहचान खून से लथपथ कर दी थी. उन्होंने भारतीयों और खासकर युवाओं से आह्वान किया कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के प्रति सर्वदा कृतज्ञ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details