झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोल्हान स्तरीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, छात्र छात्राओं को दी जाएगी ड्रील, पीटी और फायरिंग की ट्रेनिंग

जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर में साल के पहले कोल्हान स्तरीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में तीन जिले के NCC के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. शिविर में कैडेट्स को ड्रील, पीटी, फायरिंग के अलावा बेसिक प्रशिक्षण और साथ ही सोशल एक्टिविटी की जानकारी दी जाएगी.

Kolhan level NCC training camp
Kolhan level NCC training camp

By

Published : Jun 2, 2023, 6:58 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 7:45 PM IST

लेफ्टिनेंट कमांडेंट गौरव मिश्रा

जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर में कोल्हान स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एनसीसी के द्वारा किया गया है. शिविर में कोल्हान के तीनों जिलों से एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए हैं. इसमें कुल 400 छात्र और 200 छात्राएं शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में कल्लू ने अपने गानों से मचाया धमाल, परफॉर्मेंस देख झूमने पर मजबूर हुए फैंस

इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लेफ्टिनेंट कमांडेंट गौरव मिश्रा भी शामिल हुए. शिविर के बारे में जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कमांडेंट गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि सीएसीटीसी रैंक- 1 स्तरीय कैडेट का इस साल का यह पहला प्रशिक्षण शिविर है. इस दौरान कैडेट्स को ड्रील, पीटी, फायरिंग इत्यादि का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही सोशल एक्टिविटी की जानकारी भी दी जाएगी.

कैडेट का एक दूसरे से परिचय कराना कार्यक्रम का उद्देश्य: उन्होंने बताया कि इस शिविर का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि इस शिविर के जरिए कैडेट एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर सकेंगे, उन्हें करीब से जान सकेंगे. इस दौरान अनुशासन का विशेष ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह शिविर 7 दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि समय के साथ साथ काफी बदलाव देखा जा रहा है. युवाओं का रुझान NCC की तरफ बढ़ रहा है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से ज़्यादा संख्या मे युवा शामिल हो रहे हैं. लेफ्टिनेंट कमांडेंट ने बताया कि अब NCC के जरिये रोजगार के भी अवसर मिल रहे हैं.

बता दें कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर का एनसीसी लगातार आयोजन करता रहता है. जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को स्कूल और कॉलेज में रहते ही सेना की ट्रेनिंग देना है. ताकि ऐसे युवा आगे जा कर सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर सकें.

Last Updated : Jun 2, 2023, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details