पूर्वी सिंहभूमः कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए पीड़ित परिवारों की मदद के लिये कोल्हान मानवधिकार संगठन ने 51 हजार रूपए का चेक उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को सौंपा. यह धनराशि कोरोना वायरस के इस महामारी में उपयोग करने के लिए दी है.
कोल्हान मानवधिकार संगठन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 51 हजार रुपये, डीसी को सौंपा चेक - कोल्हान मानवधिकार संगठन
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में हर कोई बढ़-चढ़ कर योगदान कर रहा है. इस कड़ी में कोल्हान मानवधिकार संगठन ने कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये 51 हजार रुपये का चेक उपायुक्त को सौंपा है.
कोल्हान मानवधिकार संगठन का योगदान
ये भी पढ़ें-रांची: लॉकडाउन के बीच नदी में मिला एक शख्स का शव
बता दें कि कोल्हान मानवधिकार संगठन के उपाध्यक्ष सविता जैन ने बताया कोविड-19 महामारी के संक्रमण काल के दौरान राज्य सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों में अपना सहयोग करते हुए ये धनराशि जमा किया गया है. साथ ही कहा की संगठन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में भी धनराशि जमा करने का प्रयास रहेगा. इस राशि का उपयोग लोगों के इलाज के लिए किया जाए.