जमशेदपुर: कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने गोलमुरी थाना का निरीक्षण कर सीटी एसपी और एएसपी के साथ गहन मंथन किया है. इस दौरान डीआईजी ने कहा कि कांड का अनुशंधान करने के बाद समय पर चार्जशीट जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे कोल्हान के डीआईजी ने शहर के कई थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान वो गोलमुरी थाना पहुंचे, जहां सीटी एसपी और एएसपी के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए. डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने शहर के थानों का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि कई मामले ऐसे हैं, जिनमें अनुसंधानकर्ता के ओर से अनुसंधान पुरा कर लिया गया है, लेकिन अभी तक मामले में समय पर चार्जशीट नहीं जमा किया गया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को कई टिप्स भी दिए. उनका थानों के निरीक्षण का दौर जारी है.