झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए किसान कानून से खत्म होगा मंडी में एकाधिकार, इसलिए फैला रहे हैं भ्रम: कुणाल षाड़ंगी

पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को किसान विकास समिति बडाबांकी की ओर से किसान चौपाल लगाई गई. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल भाजपा के प्रदेस प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने लोगों को कृषि कानून के फायदे बताए.

नए किसान कानून से टूट रही है विपक्षी पार्टियों की मोनोपॉली
Kisan Chaupal organized in Jamshedpur

By

Published : Oct 19, 2020, 7:30 AM IST

जमशेदपुर: मोदी सरकार की ओर से पारित कृषि कानून की लोगों को जानकारी देने के लिए रविवार को किसान विकास समिति बडाबांकी की ओर से किसान चौपाल लगाई गई. इस दौरान किसानों को कृषि कानून के फायदे बताए गए. चौपाल में झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बिमल बैठा ने विपक्षी दलों पर भी प्रहार किया. कहा कि नए कानूनों से विपक्षी दलों की मोनोपोली खत्म होगी, इसलिए वे भ्रम फैला रहे हैं.

किसानों को तीन दिन के अंदर मिलेगी अनाज की कीमत

चौपाल में कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पहले सभी किसानों को अपना अनाज मंडी में ही बेचना पड़ता था, लेकिन इस नए कानून में किसान अपनी इच्छा अनुसार मंडी समेत मंडी के बाहर भी अपना अनाज बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को अपने अनाज का मूल्य तीन दिन के अंदर ही देना सुनिश्चित किया गया है. मोदी सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है. प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत हर साल किसानों को छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं. नए कृषि बिल से किसानों को अपने अनाज का उचित मूल्य भी मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें-बजट के अभाव में लाइब्रेरी बदहाल, सरकारी आस और नेताओं के आश्वासन के बाद भी नहीं आये अच्छे दिन

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी दल इसलिए इस कानून का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि जिन लोगों ने मंडियों पर अपना अधिकार कर लिया था और मनमानी कर रहे थे. इससे उनकी मोनोपोली खत्म हो जाएगी, विपक्षी पार्टियां इनका समर्थन करती हैं. जनता उनकी सच्चाई अब समझ रही है. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष भीम दास, सचिव मंगल महतो, कोषाध्यक्ष यादव रूपी दास समेत कई किसान उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details