जमशेदपुर:जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में एक किन्नर का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.
जमशेदपुर में किन्नर की हत्या, पुलिस तलाश रही वजह - जमशेदपुर में किन्नर की हत्या
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में एक किन्नर का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.
ये भी पढ़ें-दुष्कर्म के मामले में दोषी को 10 साल की सजा, नौ साल बाद आया फैसला
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदो कान्हो बस्ती के पास से पुलिस ने सपना किन्नर का शव बरामद किया है. शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस्ती के लोगों से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि सपना 11 मार्च 2022 से लापता थीं. इस संबंध में उसके साथी किन्नरों ने बर्मामाइंस थाना में लिखित आवेदन दर्ज कराया था. उन लोगों का कहना था कि सपना ने एक माह का कार्यक्रम बुक कराया था. घटना के 4 दिन पूर्व सपना के पति धीरज भागलपुर से जमशेदपुर आए थी, उसी दौरान यह घटना घटी है. सपना का शव मिलने के बाद अन्य किन्नरों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सपना के पति धीरज नायक को आरोपी बनाया है और पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है .