जमशेदपुर: उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 1 से अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था. उमेश विश्वकर्मा के 22 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार विश्वकर्मा को स्कूटी पर सवार अपराधियों ने उठा लिया था. बुधवार की शाम विवेक कुमार विश्वकर्मा अपने गैरेज से काम कर एक मिस्त्री के साथ घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान एनएच 33 से स्कूटी पर सवार अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया था.
अपराधियों ने युवक का किया था अपहरण, एक दिन बाद बेहोशी की हालत में घर के पास छोड़ा - जमशेदपुर में सड़क से युवक का किया अपहरण
बुधवार को अपराधियों ने एनएच 33 से एक युवक का अपहरण कर लिया था. घटना के एक दिन बाद उसे अपराधियों ने उसके घर के पास बेहोशी की हालत में लाकर छोड़ दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर के व्यवसायी से हुए लूटपाट मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
घटना के एक दिन बाद विवेक विश्वकर्मा को बेहोशी की हालत में अपराधियों ने उसके घर के पास छोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस देर रात अस्पताल पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली. डॉक्टर की माने तो युवक को नशे की दवाई दी गई थी, जिसके कारण वह बेहोशी की हालात में था. युवक अभी तक कुछ बोलने में असमर्थ है.