जमशेदपुर:कोरोना की दूसरी लहर में वर्तमान हालातों को देखते हुए मेडिकल सुविधा को और बेहतर करने की दिशा में सरकार और जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में परसुडीह स्थित खासमहल सदर अस्पताल का उपायुक्त ने निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन, सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-रेमडेसिविर की कालाबाजारीः CID को मिले अहम सबूत, दवा कारोबारी भी हिरासत में
आपको बता दें कि 100 बेड वाले सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. जिला उपायुक्त ने सदर अस्पताल के कई वार्ड का निरीक्षण किया है. साथ ही वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण कर वैक्सीन लेने आए लोगों से पूछताछ की. उपायुक्त ने सदर अस्पताल में बन रहे चार बेड वाले आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया. इसके अलावा डायलिसिस सेंटर के लिए जगह का चयन भी किया. अस्पताल में कोविड मरीजों के बेड तक पाइप लाइन से सप्लाई किए जाने वाले ऑक्सीजन सप्लाई सेंटर का निरीक्षण कर सिविल सर्जन को कई दिशा निर्देश दिए.
उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. चार आईसीयू बेड वाले वार्ड जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सुविधा मिलेगी. इसके अलावा डायलिसिस सेंटर के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. इसके लिए जल्द फंड रिलीज कर दिया जाएगा. अस्पताल परिसर में नए भवन बनाकर वार्ड बनाये जायेंगे और बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल में मरीजों को इलाज में सारी सुविधाएं उपलब्ध होने पर एमजीएम अस्पताल पर बोझ कम पड़ेगा.