जमशेदपुर:वैश्विक महामारी कोरोना के काल से बचने के लिए लॉकडाउन की शुरुआत की गई है. लॉकडाउन में लोग अपने घरों में सैकड़ों बार पानी का उपयोग कर रहे हैं. जिसके लिए जमशेदपुर में खरकई और स्वर्णरेखा नदी सूखने के कगार पर है. तकरीबन 20 लाख आबादी वाले इस शहर के लोगों की प्यास बुझाने वाली ये नदियां अगर सूख गईं तो जमशेदपुर में पानी के लिए हाहाकार मच जाएगा.
स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर नीचे
गर्मी की शुरुआत होते ही जमशेदपुर में तापमान बढ़कर 42 डिग्री के करीब जा पहुंचा है. बढ़ती तपिश ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. कोरोना से बचने के लिए लोग अपने घरों में सैकड़ों बार पानी का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में लौहनगरी में आने वाले समय में जल संकट गहरा सकता है. शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर काफी कम हो गया है. नदी का जलस्तर कम होना इस बात के संकेत है कि आने वाले समय में लोगों को जल संकट से जूझना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-2 महीने स्कूल नहीं खुलेंगे तो पहाड़ नहीं टूट जाएगा: रमेश्वर उरांव