झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस पर जमशेदपुर के वार मेमोरियल स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - जांबाज सैनिकों ने विजय हासिल कर देश की रक्षा की

26 जुलाई को देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इसके तहत जमशेदपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां पुलिस लाइन स्थित वार मेमोरियल स्थल पर सेना के अफसरों और पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-July-2023/jh-eas-01-kargil-vis-img-jh10003_26072023154328_2607f_1690366408_4.jpg
Kargil Vijay Diwas Celebrated In Jamshedpur

By

Published : Jul 26, 2023, 6:35 PM IST

जमशेदपुर: कारगिल विजय दिवस पर जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में बने वार मेमोरियल स्थल पर सेना के लेफ्टिनेंट और पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान 220 फिल्ड रेजिमेंट के कमाडिंग ऑफिसर के प्रतिनिधि के रूप में आए लेफ्टिनेंट मुकेश चौधरी, हवलदार अमरनाथ, एबी नायक गिरिधरण, वी लांस नायक पवन सिंह, लांस नायक आर सतीश के अलावा पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम जिला के पूर्व सैनिक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-मणिपुर की घटना का जमशेदपुर की महिला वकीलों ने किया विरोध, पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर किया काम, कहा- महिलाओं की सुरक्षा पुख्ता करें राज्य सरकारें

कारगिल युद्ध के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलिःमौके पर सेना के अफसरों और पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सैनिकों ने एक मिनट का मौन रखा और शहीदों की कुर्बानी को याद किया. वहीं कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद कर उन विषम परिस्थितियों में विजय हासिल करने की गाथा दोहरायी गई. मौके पर लेफ्टिनेंट मुकेश चौधरी ने कहा कि आज का दिन देश के लिए गौरव का दिन है. हमें अपने देश के जांबाज सैनिकों पर गर्व है. कारगिल युद्ध के दौरान विषम परिस्थितियों में भी साहस और पराक्रम के जरिए दुश्मनों से लोहा लेने वाले जांबाज सैनिकों ने विजय हासिल कर देश की रक्षा की है. उन सैनिकों को देश कभी नहीं भूल पाएगा.

युवाओं को वीर सैनिकों के बारे में जानने की जरूरतःउन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक आज भी अपने देश की खातिर मर मिटने को तैयार हैं. वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को अपने देश के वीर शहीद सैनिकों को जानने की जरूरत है. इस दौरान कारगिल विजय दिवस की खुशी में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details