जमशेदपुरःलौहनगरी में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शिक्षक और उसके परिवार की हत्या मामले की निंदा की. इस मौके पर उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की कड़ी आलोचना की है.
राष्ट्रपति को ज्ञापन
कैलाश विजयवर्गीय ने कि शिक्षक हत्याकांड मामले को लेकर जल्द ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिलेगा और यहां की सरकार को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगा. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. पश्चिम बंगाल में 4 दिन के अंदर 8 और चुनाव के बाद 30 हत्याएं हो चुकी है, यह ममता सरकार की हताशा का नतीजा है. कैलाश ने कहा कि नैतिकता के आधार पर ममता बनर्जी को अभी तक इस्तीफा दे देना चाहिए.