जमशेदपुर:कबड्डी में पूर्वी सिहभूम जिला टीम से खेलने वाली माईसा इमरान ने आईसीएससी बोर्ड में 94 प्रतिशत हासिल किया है. उसके प्रर्दशन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
जिला कबड्डी टीम का हिस्सा
जानकारी अनुसार मानगो रोड नबंर दो के चुनाशाह बाबा की रहने वाले इमरान अहमद की तीन बेटियों मे माइसा इमरान दुसरी नबंर की बेटी है और मानगो केपीएस में पढ़ाई करती है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल मे भी माईसा को रूचि है. माईसा इमरान ने कबड्डी में अपने स्कूल के अलावे जोगा इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता में भाग लिया है. यही नहीं जिले के कबड्डी टीम में भी खेल चुकी है. माईसा का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है.