झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: कबड्डी खिलाड़ी माईसा इमरान को ICSE बोर्ड में आया 94 प्रतिशत अंक, खेल पदाधिकारी ने किया सम्मानित - कबड्डी खिलाड़ी का आईसीएससी बोर्ड रिजल्ट

जमशेदपुर जिले में केपीएस की कबड्डी खिलाड़ी माईसा इमरान को ICSE बोर्ड में 94 प्रतिशत लाने के बाद जिला खेल पदाधिकारी ने सम्मानित किया है. माईसा इमरान जिले के कबड्डी टीम में खेल चुकी है. माईसा खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल आई है.

jamshedpur news
कबड्डी खिलाड़ी

By

Published : Jul 16, 2020, 3:34 PM IST

जमशेदपुर:कबड्डी में पूर्वी सिहभूम जिला टीम से खेलने वाली माईसा इमरान ने आईसीएससी बोर्ड में 94 प्रतिशत हासिल किया है. उसके प्रर्दशन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

जिला कबड्डी टीम का हिस्सा
जानकारी अनुसार मानगो रोड नबंर दो के चुनाशाह बाबा की रहने वाले इमरान अहमद की तीन बेटियों मे माइसा इमरान दुसरी नबंर की बेटी है और मानगो केपीएस में पढ़ाई करती है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल मे भी माईसा को रूचि है. माईसा इमरान ने कबड्डी में अपने स्कूल के अलावे जोगा इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता में भाग लिया है. यही नहीं जिले के कबड्डी टीम में भी खेल चुकी है. माईसा का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: CBSE 12वीं आर्ट्स की छात्रा प्रेरणा सिंह बनी जिला टॉपर, कहा- आर्ट्स में भी बेहतर स्कोप

खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल
वहीं इस बार माईसा इमरान ने आईसीएससी बोर्ड की परीक्षा दी और 94 प्रतिशत नंबर आया है. उसी को लेकर जिला खेल पदाधिकारी मनमोहन प्रसाद ने केपीएस माइसा इमरान को सम्मानित करते हुए बधाई दी है. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा है कि स्पोर्टस में समय देने के साथ-साथ पढ़ाई मे भी समय देना, यह अपने आप में गर्व की बात है और जिला स्पोर्ट्स के लिए अच्छी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details