जमशेदपुर: झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ता, समागम और महाधिवेशन की तैयारी में कार्यकर्ता जूटे हुए हैं. काशीडीह में पार्टी की चुनावी बैठक में केंद्रीय महासचिव ने समागम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए हैं.
जमशेदपुर के साकची काशीडीह में जेवीएम की बैठक हुई. जिसमें पार्टी के केंद्रीय महासचिव ने आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करते हुए. कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान कार्यकर्ता समागम और महाधिवेशन में सबकी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है. केंन्द्रीय महासचिव ने बताया कि 25 सितंबर को रांची में कार्यकर्ता समागम और महाधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.