झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JVM नेता ने जेएनएससी पर लगाया आरोप, कहा- तबादले के बाद भी कर रहें BJP का काम - जेएनएसी के कनीय अभियंता कर रहे बीजेपी का काम

झारखंड विकास मोर्चा ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के समीप पहुंचकर जेएनएसी के जूनियर इंजीनियर पीके ठाकुर के तबादले का मसला उठाया. जेवीएम ने कहा कि जूनियर इंजीनियर का तबादला होने के बाद भी वे यहां से बीजेपी का काम कर रहें हैं.

JVM नेता ने जेएनएससी पर लगाया आरोप

By

Published : Nov 8, 2019, 12:31 PM IST

पूर्वी सिंहभूम: जेवीएम ने जेएनएसी के कनीय अभियंता पीके ठाकुर का तबादला का मसला उठाया है. जेवीएम के मुताबिक पीके ठाकुर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के जूनियर इंजीनियर है और साथ ही कोषांग के इंचार्ज में भी है.

देखें पूरी खबर

जेवीएम ने कहा कि जूनियर इंजीनियर का तबादला 23 अक्टूबर 2019 को रांची कर दिया गया था, लेकिन आज तक उन्होंने रांची जाकर ज्वाइन नहीं किया, बल्कि गलत ढंग से मनमानी करते हुए वे गली-गली जाकर भारतीय जनता पार्टी का काम कर रहें हैं. जेवीएम ने चुनाव आयोग और उपायुक्त से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों का अभिलंब तबादला करें, ताकी चुनाव शांतिपूर्ण निर्भीक और निष्पक्ष हो सके.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी का दामन थामने वाले विधायकों की कांग्रेस में अब 'NO ENTRY'! भगवा चोला पहनकर पछता रहे माननीय

पार्टी के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने जूनियर इंजीनियर पीके ठाकुर पर हठधर्मिता और सरकार के कानून का अनुपालन नहीं करके महौल खराब करने का आरोप लगाया है और कहा कि ऐसे अधिकारियों को अविलंब सस्पेंड करने की आवश्यकता है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ये अधिकारी किस अधिकार पर तबादला होने के बावजूद यहां से नहीं जा रहे हैं. जेवीएम का कहना है कि ऐसे अधिकारी का अविलंब तबादला होना चाहिए और ऐसे लोगों को कोल्हान के बाहर रखना चाहिए तभी चुनाव निष्पक्ष हो सकता है. इस मुद्दे को लेकर जब जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार का पक्ष जब हमने जानने की कोशिश की तो उन्होंने आचार संहिता लागू होने का हवाला देकर इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details