जमशेदपुर: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधानसभा क्षेत्र में जनादेश यात्रा की. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए जनता हमारा साथ दें, हम स्वस्थ्य, स्वच्छ, स्वावलंबी और गरीबी मुक्त झारखंड बनाएंगे.
सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बागुन नगर फुटबॉल मैदान में जेवीएम ने जनादेश यात्रा का आयोजन किया. यहां बाबूलाल मरांडी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सभा में पार्टी के नेताओं ने वर्तमान सरकार के खिलाफ सरकार की विफलताओं को बताते हुए वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के कहा है कि झारखंड में सरकार हर मामले में विफल है.