जमशेदपुरः टाटा स्टील की जमशेदपुर यूटिलिटीज सर्विस कंपनी लिमिटेड(जुस्को) की ओर से शहर में जन सुविधाओं को बेहतर करने की योजना बनाई है. इस योजना पर शीघ्र काम शुरू किया जाएगा. जुस्को के एमडी तरुण डागा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बढ़ती आबादी के साथ शहर में सामाजिक सरोकार के साथ ऊर्जा बचाने के क्षेत्र में कंपनी काम करेंगी. इसके साथ ही शहर में जंगल ट्रेल बनाया जा रहा है, जो आकर्षण का केंद्र बनेगा.
यह भी पढ़ेःसड़क चौड़ीकरण मामले ने पकड़ा तूल, योजना की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग
जुस्को के एमडी तरुण डागा पिछले दो वर्षों में कोरोना काल के दौरान शहर में किये गए कार्यों और आगामी नई योजना की जानकारी देते हुए कहा कि शहर में पानी, बिजली, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाएं टाटा यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से मुहैया कराई जाती है. इसकी मेंटेनेंस भी टाटा यूटिलिटीज करती है.