झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः जुस्‍को यूनियन की चुनावी प्रक्रिया शुरू, 3 उम्मीदवारों ने किया नामांकन - जुस्‍को यूनियन चुनाव को लेकर तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया

जमशेदपुर में जुस्को श्रमिक यूनियन की चुनावी प्रक्रिया शुरूआत हो गई है. जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

जुस्‍को यूनियन चुनाव हुआ शुरू
जुस्‍को यूनियन चुनाव हुआ शुरू

By

Published : Oct 30, 2020, 2:22 AM IST

जमशेदपुर:शहर मेंजुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव को लेकर गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसमें रघुनाथ पांडेय समेत संतोष कुमार झा और उदय नारायण ने तय समय पर नामांकन फॉर्म जमा कर दिया है.

उपायुक्त सूरज कुमार की ओर से जुस्को श्रमिक यूनियन चुनाव पर छठ पूजा तक रोक लगाने के आदेश के संबंध में चुनाव पदाधिकारी सीएस झा ने कहा कि उन्हें अब तक नोटिस नहीं मिली है. इसलिए वे लोग चुनाव प्रक्रिया को जारी रखे हुए हैं.

200 लोगों की उपस्थिति की छूट

सीएस झा ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी कार्यक्रम में 200 लोगों की उपस्थिति की छूट की बात कही गयी है. उसी के तहत चुनाव कराने की तैयारी की गयी है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जिला उपायुक्त का पत्र उन्हें मिलता है, तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

कॉप्ट का लगातार विरोध

चुनाव के पहले कराये गये आमसभा और रघुनाथ पांडेय के कॉप्ट का लगातार विरोध कर रहे एसएल दास के विरोध में दो कमेटी मेंबर और कुछ कर्मचारियों ने बयान जारी किया है. इसमें कमेटी मेंबर रविकांत शुक्ला, सूरज सिंह समेत रविंद्र कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार का नाम शामिल है. बयान में लिखा गया है कि कॉप्ट और आमसभा का विरोध करने वाले एसएल दास न तो यूनियन के मेंबर हैं और न ही वे आमसभा के दिन मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details