झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में जुस्को ने की छटनी, नाराज सफाईकर्मियों ने किया जोरदार प्रदर्शन - Jusco fired sweepers in Jamshedpur

पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से पिछले ढाई महीनों से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धा यानी सफाईकर्मियों को टाटा समूह की अनुषंगी इकाई जुस्को ने काम से बैठा दिया है.

Jusco fired sweepers in Jamshedpur
जमशेदपुर में जुस्को ने सफाईकर्मियों को काम से निकाला

By

Published : May 22, 2020, 10:34 PM IST

जमशेदपुर: जिले में टाटा समूह की अनुषंगी इकाई जुस्को के हटाए जाने से नाराज सैकड़ों की तादाद में मजदूरों ने उप श्रमायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. इन मजदूरों ने डीएलसी के साथ जिले के उपायुक्त को एक मांगपत्र सौंपा है. साथ ही दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए साफ कर दिया कि अगर उन्हें फिर से काम पर नहीं लिया जाएगा तो पूरे शहर के सफाईकर्मियों को काम पर जाने नहीं दिया जाएगा.

वैसे निश्चित तौर पर कोरोना काल में जिन मजदूरों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात शहर को साफ रखने में अहम भूमिका निभाई उन मजदूरों के साथ जुस्को जैसी कंपनी अगर ऐसा बर्ताव करती है. तो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा घोषित कोरोना वॉरियर्स का खिताब इनके लिए बेकार साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details