झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: नीट परीक्षा परिणाम के बाद जूनियर डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, आगे पढ़ाई करना बताया कारण - जमशेदपुर में जूनियर डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

जमशेदपुर में नीट परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद टाटा मुख्य अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि आगे की पढ़ाई करने के लिए इस्तीफ दे रहे है. वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि कोरोना को लेकर अस्पताल में बढ़े लोड और ज्यादा ड्यूटी पर लगाए जाने के कारण डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है.

jamshedpur news
रांची में जूनियर डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

By

Published : Aug 8, 2020, 3:26 PM IST

जमशेदपुर:जिले में शनिवार को नीट की परीक्षा परिणाम आने के बाद टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) के कई जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया. उन्होंने इसका कारण बताया कि आगे की पढ़ाई के लिए इस्तीफ दिया है.


टीएमएच के डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
टाटा स्टील की तरफ से संचालित टीएमएच के डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले सभी जूनियर डाॅक्टर है, जिन्होंने अपनी आगे की उच्च शिक्षा के लिए इस्तीफा दिया है. नीट परीक्षा का परिणाम आने के बाद समय-समय पर ऐसे जूनियर डॉक्टर आगे की पढ़ाई के लिए इस्तीफ देकर चले जाते हैं.


इसे भी पढ़ें-हड़ताली मनरेगा कर्मियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम, काम पर नहीं लौटे तो संविदा होगी रद्द


कोरोना की वजह से दिया इस्तीफा
इसको लेकर यह बातें कही जा रही है कि कोरोना को लेकर अस्पताल में बढ़े लोड और उन्हें ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी पर लगाए जाने के कारण इन डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है. हालांकि टाटा स्टील की ओर से इसे सरासर गलत बताया गया है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह नॉर्मल प्रक्रिया है. जिन डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है, उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर इस्तीफा दिया है यह बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details