जमशेदपुर: लौहनगरी में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने जुगसलाई थाना परिसर में फैली गंदगी के कारण सिपाहियों के बीमार होने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद सोमवार से थाना परिसर में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है.
जुगसलाई थाना के कई सिपाही पिछले कुछ दिनों में बुखार और डेंगू से बीमार हो रहे थे. जुगसलाई थाना परिसर में फैली गंदगी और झाड़ियों से मच्छर पनपने के कारण कई सिपाही बीमारियों के आगोश में आ रहे थे. थाना परिसर में कई दिनों से खराब गाड़ियों के ऊपर घास-फूस उग आया था और जब्त वाहनों में मच्छर पनपने के कारण बैरक में रहने वाले 5 सिपाही बीमार हुए थे. इन सभी कारणों को लेकर कुछ दिन पहले ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद पूरा जिला प्रशासन हरकत में आया और त्वरित करवाई करते हुए थाना परिसर की साफ-सफाई का काम शुरू करवा दिया है.