झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जुगसलाई नगर पालिका ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण, लोगों को मिली ठंढ़ से थोड़ी राहत - जुगसलाई नगर पालिका ने गरीबों के बीच बांटा कंबल

झारखंड में लगातार ठंढ़ का कहर जारी है. इसे लेकर शहर के जुगसलाई नगर परिषद की ओर से क्षेत्र में सड़क किनारे गुजर-बसर करने वाले गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.

Jugsalai municipality distributed blanket among poor
जुगसलाई नगर पालिका ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

By

Published : Dec 22, 2020, 12:47 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड में लगातार ठंढ़ का कहर जारी है. इस कपकपाती ठंढ से सबसे अधिक गरीब लोगों को परेशानी होती है. इसे लेकर शहर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी ने सड़क किनारे गुजर-बसर करने वाले गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.

कंबल का वितरण


बढ़ती ठंड से राहत दिलाने के लिए जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने अपने नगर परिषद क्षेत्र में सड़क किनारे गुजर-बसर करने वाले गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया, ताकि इस कपकपाती ठंढ में उन्हें थोड़ी राहत मिल सके. हालांकि, राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के सभी जिलों में लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए अलाव की व्यवस्था और कंबल बांटने के लिए उपायुक्त को फंड आवंटित कर दिया है.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय देवघर दौरे पर, कार्यकर्ताओं को दिए संगठन मजबूत करने का टिप्स

उसी के आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से शहर के सभी निकाय क्षेत्रों में निकाय की ओर से गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं, जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि क्षेत्र के सभी गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए क्रमवार कंबल का वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details