झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः छिनतई व जुगसलाई गोली कांड के आरोपी गिरफ्तार - जमशेदपुर में गोली कांड का आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चैन छिनतई करने वाला अपराधी मोनू प्रसाद और जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने वाला अपराधी मनीष सिंह को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

accused
आरोपी

By

Published : Jun 17, 2020, 12:31 AM IST

जमशेदपुर: शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले के बारे में खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चैन छिनतई करने वाला अपराधी मोनू प्रसाद और जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने वाले अपराधी मनीष सिंह को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

दोनों अपराधियों का है पुराना आपराधिक इतिहास

मंगलवार की शाम साकची थाना में मीडिया के सामने दोनों अपराधियों को प्रस्तुत करते हुए एसएसपी एम तमिल वाणन ने खुलासा बताया है कि शहर के कदमा, बिस्टुपुर और साकची थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला मोनू प्रसाद को मानगो क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. मोनू प्रसाद ओडिसा का रहने वाला है. जो पिछले दो माह से जमशेदपुर के मानगो में किराए के मकान में रहता था और शहर में छिनतई की घटना को अंजाम देता था.

देखें पूरी खबर

पिछले दिनों साकची और बिस्टुपुर क्षेत्र में अकेली महिला से चैन छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार मोनू प्रसाद के पास से छिनतई के 6 मोबाइल सोना वजन करने वाली मशीन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें-प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

जेवर की बरामदगी के लिए जारी है छापेमारी

एसएसपी ने बताया कि छिनतई किये गए सोने के जेवर की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने दूसरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्द पड़े गौशाला टॉकीज के पार्किंग क्षेत्र में रविवार की देर शाम अंधाधुंध फायरिंग कर बंटी सिंह को गोली मारकर फरार अपराधी मनीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मनीष की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details