जमशेदपुरः झारखंड पीपुल्स पार्टी ने अपना 30वां स्थापना दिवस को लेकर बैठक की. इस मौके पर अपने समर्थकों के साथ बैठक कर झारखंड में राजनीतिक क्षेत्र में पैठ जमाने के लिए नया संकल्प लिया है. जेपीपी प्रमुख सूर्य सिंह बेसरा ने बताया है कि तमाम लेफ्ट पार्टियां के अलावा ओवैसी हाथ मिलाकर झारखंड में नया विकल्प बनाएंगे. 2021 में सरकार के मंत्री, विधायकों का काला चिट्ठा खोला जाएगा. जो सरकार को सबक सिखाएगा.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित निजी गेस्ट हाउस में झारखंड पीपुल्स पार्टी का 30वां स्थापना दिवस को लेकर बैठक की गई. पार्टी प्रमुख सूर्य सिंह बेसरा के नेतृत्व में हुई बैठक में राज्य की वर्तमान हालात पर चर्चा कर कई निर्णय लिया गया है. इस दौरान किसान मोर्चा छात्र मोर्चा और महिला सशक्तिकरण के लिए अलग अलग प्रभारी के नाम की घोषणा की गई है.