झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा- समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएंगे मदद - जेपी नड्डा ने कोविड-19 से लड़ने के लिए BJP कार्यकर्ताओं से की चर्चा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर रविवार को झारखंड के शीर्ष नेताओं, संगठन महामंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की. साथ ही इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का आह्वान किया. लॉकडाउन के दौरान बीजेपी के करीब एक करोड़ कार्यकर्ताओं के सहयोग से देशभर में करीब 5 करोड़ जरूरतमंदों को भोजन कराएंगे.

JP Nadda gave guidelines to workers to fight Kovid-19 through video conferencing in jamshedpur
रघुवर दास

By

Published : Mar 29, 2020, 9:50 PM IST

जमशेदपुर: देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच उभरे भूख संकट से निपटने के लिए राजनीतिक दल आगे आ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक करोड़ पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से 5 करोड़ लोगों तक भोजन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. रविवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड प्रदेश के प्रमुख नेताओं और जिलाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया.

रघुवर दास ने की बात

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट से निपटने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सजगता दिखाई है. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के प्रमुख नेताओं के साथ रविवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए बात की. प्रदेश के शीर्ष नेताओं में जमशेदपुर से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने भाग लिया. करीब 45 मिनट के संवाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. बीजेपी के लिए जनसेवा ही संकल्प और लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से जरूरतमंद आम लोगों की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ता उठाएं. प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने में सहयोग करें.

बीजेपी जनसेवा के प्रति संकल्पबद्ध

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपने क्षेत्र में जरूरतमंद जनता की सेवा करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रशासन के सहयोग और दिशा-निर्देश पर कार्य करने की बात करते हुए जरूरतमंदों की सूची तैयार कर जनसेवा में जुटने का आह्वान किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम केयर फंड में ज्यादा से ज्यादा लोगों के सहयोग हेतु जिलाध्यक्षों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर प्रदेश कमिटी के समन्वय से भाजपा कार्यकर्ता जनसेवा के प्रति संकल्पबद्ध हैं. कार्यकर्ताओं के सहयोग से समाज के अंतिम छोर के अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति तक भोजन का प्रबंध करेंगे. उन्होंने झारखंड प्रदेश से दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके नौकरी-पेशा मजदूरों के घर वापस जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में दूसरे राज्यों तक सफ़र करना और घातक हो सकता है. उन्होंने राज्य सरकारों से मांग करते हुए कहा कि सरकार लोगों के रहने-खाने का वैकल्पिक प्रबंध करे जिससे स्थिति और भयावह ना बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोशल डिस्टेंसिंग की पहल का राज्य सरकार पालन कराएं.

और पढ़ें- झारखंड में कोरोना का असरः अमेरिका लौट जाएंगे फ्रांज गैसलर

जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन मिलना कार्यकर्ताओं को उत्साहित करता है. जमशेदपुर महानगर ने भी मिले निर्देश के निमित्त सभी तैयारियां पूरी कर ली है. ज्यादा कार्यकर्ताओं की भीड़ ना हो इसकी चिंता करते हुए जनसेवा के कार्य पूर्ण किए जा रहे, कई मंडलों की ओर से जरूरतमंदों तक तैयार भोजन और राशन पहुंचाये जा रहे हैं, जल्द ही सभी मंडलों में तेज गति से कार्य प्रारंभ होंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,विपक्ष के नेता बाबुलाल मरांडी, सांसद विद्युत वरण महतो, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, अनंत ओझा, प्रदीप वर्मा समेत प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details