जमशेदपुरः शहर में एक व्यक्ति आत्महत्या करने का पत्र छोड़कर लापता हो गया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का सुपरवाइजर संजय चुटैल (32 ) कदमा थाना अन्तर्गत रामनगर रोड नबंर तीन स्थित अपने घर से आत्महत्या करने का पत्र लिखकर लापता हो गया है.
वहीं संजय चुटैल के लापता होने से परिवार के लोग काफी परेशान है और मां और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं इसको लेकर संजय चुटैल की पत्नी ने गुमशुदगी का मामला कदमा थाना में दर्ज कराया है.
उसने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के स्वच्छ भारत के प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ कुमार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इसके लिए जिम्मेदार बताया है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में बाल बिहार स्कूल की जमीन पर बना कार्मेल जूनियर कॉलेज, फर्जी दस्तावेज की होगी जांच
वहीं शुक्रवार को परिजनों और स्थानीय लोगो के साथ मिलकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के स्वच्छ भारत के प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ कुमार को गिरफ्तार करने के साथ साथ संजय चुटैल को जल्द से जल्द खोजने की मांग को लेकर कदमा थाना में प्रदर्शन किया.
वहीं इस सबंध में सजंय चुटैल की पत्नी ने बताया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के स्वच्छ भारत के प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ कुमार द्वारा हाल के दिनो में मेरे पति को काफी परेशान किया जा रहा था.
उनके द्वारा काम के लिए काफी दबाब बनाया जा रहा था. यह भी कहा जा रहा कि काम नही कर सकते हो तो नौकरी छोड़ दो. इसके अलावा कुछ दिन पूर्व ही आई कार्ड भी छीन लिया गया था. इसलिए काफी दबाब में आकर वे इस प्रकार कदम उठाया है.