झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में लगातार पैर पसार रहा कोरोना, JNAC ने चलाया जागरूकता अभियान - जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले में अब तक 7 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं आज से जमशेदपुर अधिसूचित समिति की ओर से भी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है.

JNAC started awareness campaign In jamshedpur
जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 17, 2020, 3:54 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में कोरोना पोजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वही मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 700 के पार कर चुकी है. वहीं मृतकों की संख्या भी 7 हो गई है. हालांकि कई लोग इस सक्रमण से ठीक हो कर घर जा चुके हैं. कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन अनेक तरह का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.

देखें पूरी खबर

कोरोना के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सभी चेक पोस्टों पर जिले के उपायुक्त के दिशा निर्देश से चेकिंग अभियान चला रहा है. वहीं जमशेदपुर अधिसूचित समिति की ओर से आज जागरूकता अभियान शुरू किया गया. उसी क्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय के प्रांगण से विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने झंडा दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया.

इसे भी पढे़ं:-कोरोना संक्रमित होने पर हॉस्पिटल का क्या है रूल, ईटीवी भारत ने पूरे सिस्टम का किया पड़ताल


जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो चिंता का विषय बन गया है, उसी को देखते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से आज से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है, जो लगातार तीन दिनों तक शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चलेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क पहने घरों से न निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने बताया कि ऑटो में भी 3 लोगों से ज्यादा न बैठे हैं और न ही बाइक में 1 से ज्यादा लोग बैठें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों से 10 साल से कम उम्र के बच्चे या 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घरों से न निकलने दें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details