घाटशिला,पूर्वी सिंहभूम: जेएमएम की बदलाव यात्रा घाटशिला स्थित मऊभंडार भीमराव अंबेडकर चौक से पूर्व विधायक सह जेएमएम जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में निकाली गई. यात्रा की शुरूआत अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके की गई. जिसके बाद यह यात्रा घाटशिला के शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए राज स्टेट मैदान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. बदलाव यात्रा में भारी संख्या में जेएमएम के समर्थक उपस्थित रहे. इस दौरान पूरा घाटशिला झामुमो के झंडे और बैनर से सजाया गया था.
घाटशिलाः जेएमएम की बदलाव यात्रा, लोगों से 19 अक्टूबर की महारैली में शामिल होने की अपील
घाटशिला में जेएमएम की बदलाव यात्रा जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में निकाली गई. इस यात्रा में जेएमएम के समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यात्रा का मुख्य उद्देश्य 19 अक्टूबर को रांची में हो रहे बदलाव यात्रा की महारैली में शामिल होने के लिए लोगों को उत्साहित करना है.
घाटशिला में जेएमएम की बदलाव यात्रा
ये भी पढ़ें-जिस सुदेश महतो की वजह से सिल्ली सीट को मिली पहचान, आज वही हैं इस क्षेत्र से गुमनाम
जेएमएम के इस बदलाव यात्रा का मुख्य उद्देश्य है वर्तमान सरकार के खामियों को जनता के बीच रखना और 19 अक्टूबर को रांची में हो रहे बदलाव यात्रा की महारैली में सम्मिलित होने के लिए घाटशिलावासियों को उत्साहित करना. इस यात्रा में मुख्य रूप से जिला सचिव लालू महतो, जगदीश भगत गोरांग, माली प्रधान सोरेन मौजूद थे.