जमशेदपुर: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जेएमएम ने चुनावी कार्यक्रम का आगाज 26 अगस्त से कर दिया है. चुनाव को लेकर 13 सितंबर को जमशेदपुर में बदलाव रैली को सफल बनाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने युध्द स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.
जमशेदपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में जिला कमेटी की अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी द्वारा निर्धारित चुनावी कार्यक्रम के तहत बदलाव रैली को सफल बनाने के लिए सभी इकाई के अध्यक्ष को जिला अध्यक्ष ने कई दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:-प्रदेश कांग्रेस को मिले नए नेतृत्व से कार्यकर्ताओं में जश्न, लौहनगरी की सड़कों पर बंटे लड्डू
साहिबगंज से हुआ चुनावी कार्यक्रम का आगाज
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जेएमएम ने चुनावी कार्यक्रम का आगाज साहिबगंज जिला से 26 अगस्त से कर दिया है. उसी के तहत जमशेदपुर में भी बदलाव रैली को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संबोधित करेंगे. झारखंड के सभी जिला में जेएमएम बदलाव रैली करेगी.
19 सितंबर को रांची में होगा बदलाव यात्रा का महारैली
पूर्वी सिंहभूम जेएमएम के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने बताया कि वर्तमान जन विरोधी सरकार के खिलाफ जेएमएम उलगुलान करेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के गृह जिला से झारखंड की राजनीति में बदलाव का बिगुल फूंकेंगे.