झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंगाल चुनाव लड़ेगा जेएमएम, सीबीआई के दुरुपयोग पर सीएम हेमंत सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया - jmm will contest in bengal elections

सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 25, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 10:34 PM IST

16:23 December 25

बंगाल चुनाव लड़ेगा जेएमएम, सीबीआई के दुरुपयोग पर सीएम हेमंत सोरेन की तीखी प्रतिक्रिया

सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया

जमशेदपुरःझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार की दोपहर लौहनगरी पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीबीआई की डायरेक्ट एंट्री पर कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई दुरुपयोग किया करती थी. मौजूदा हालात यह हैं कि कई राज्यों ने सीबीआई की एंट्री पर रोक लगा रखी है. 

ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक सदस्यों में से एक झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो की 70वीं वर्षगांठ पर सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन जमशेदपुर के कदमा स्थित निर्मल महतो की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे. यहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई के पद का दुरुपयोग कर रही थी. हेमंत ने कहा यही परिस्थिति पहले थी जो परिस्थिति अभी है. केंद्र सरकार के द्वारा सीबीआई को एक आदेश मिला हुआ था. जिसके कारण केंद्र सीबीआई का दुरुपयोग कर रही थी. कई राज्यों ने भी ऐसा ही किया है. 

दरअसल झारखंड सरकार ने सीबीआई की डायरेक्ट एंट्री पर झारखंड में रोक लगा दी है. इसके तहत सीबीआई झारखंड सरकार से मंजूरी लेने के बाद ही राज्य के किसी भी मामले की जांच कर सकेगी. उन्होंने बंगाल चुनाव में उम्मीदवार उतारने की भी घोषणा की.

Last Updated : Dec 25, 2020, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details