जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई और पोटका विधानसभा क्षेत्र में जन सुविधाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र में अग्निशमन की व्यवस्था की मांग को लेकर क्षेत्र के जेएमएम समर्थकों ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के विधायक को मांग पत्र सौंपा है. इस मौके पर दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री से वार्ता कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है.
जमशेदपुरः समर्थकों ने विधायकों को सौंपा मांग पत्र, सदर अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति की मांग - जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र में अग्निशमन सेवा शुरू करने की मांग
पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई और पोटका विधानसभा क्षेत्र में जन सुविधाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र में अग्निशमन की व्यवस्था की मांग को लेकर क्षेत्र के जेएमएम समर्थकों ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के विधायक को मांग पत्र सौंपा है. समर्थकों ने विधायकों से सदर अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति कराने और ग्रामीण क्षेत्र में अग्निशमन सेवा शुरू कराने की मांग की है.
![जमशेदपुरः समर्थकों ने विधायकों को सौंपा मांग पत्र, सदर अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति की मांग jmm Supporters handed over demand letter to MLAs in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9704089-1100-9704089-1606643885019.jpg)
ये भी पढ़ें-आयुष चिकित्सकों को एलोपैथिक डॉक्टर की तरह मिलेंगे लाभ, बस कैबिनेट की मुहर का इंतजार
जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र स्थित जेएमएम कार्यालय में जेएमएम समर्थकों ने जुगसलाई और पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक को क्षेत्र की जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जनसुविधाओं को दिलाने को लेकर मांग पत्र सौंपा. उन्होंने विधायक से पूर्वी सिंहभूम जिले के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराने और अस्पताल में लेडी डॉक्टर व अन्य संख्या बढ़ाने की मांग की है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में अग्निशमन सेवा तत्काल शुरू करने की मांग की है.