आईसीसी कारखाने के सामने झामुमो का धरना, समान काम-समान वेतन की कर रही मांग - आईसीसी कारखाने
पूर्वी सिंहभूम जिले में समान काम-समान वेतन और आईसीसी कारखाने में 50 मजदूरों की स्थाई बहाली की मांग को लेकर झामुमो ने कारखाने के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन मुद्दों पर आईसीसी कारखाना जानबूझकर गैर जिम्मेदाराना रूख अपना रही है.
पूर्वी सिंहभूम: जिले के आईसीसी कारखाने में 50 मजदूरों की स्थाई बहाली, 'समान काम-समान वेतन' आदि मांगों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को कारखाने के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि वर्तमान में मजदूरों को यह चिंतन करने की आवश्यकता है कि समान काम के लिए समान वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही आईसीसी कारखाने में अभी तक 50 मजदूरों की स्थाई बहाली नहीं हो पाने के लिए कंपनी प्रबंधन व यूनियन जिम्मेदार है, जिसके खिलाफ एकजूट होना जरूरी है.