जमशेदपुर:टाटा स्टील के साइंटिफिक सर्विसेस विभाग में हाउस कीपिंग का काम करने वाली महिला ठेका कर्मी लक्ष्मी सोरेन की मौत के बाद जेएमएम ने मामले को गंभीरता से लिया है. जेएमएम विधायक रामदास सोरेन ने गुरुवार को कंपनी प्रबंधन से मृतक के परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है.
मृतक लक्ष्मी सोरेन के पिता पहुंचे टाटा स्टील कंपनी
जेएमएम प्रतिनिधिमंडल के साथ मृतक लक्ष्मी सोरेन के पिता भी वार्ता के लिए टाटा स्टील कंपनी पहुंचे. कंपनी की ओर से एचआर विभाग के एमडी ऑफिस की सीनियर मैनेजर और सिक्योरिटी हेड ने प्रतिनिधिमंडल से बात की. जेएमएम नेता रामदास सोरेन ने बताया कि प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि वरीय अधिकारियों के समक्ष बात को रखा जाएगा, जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा. दूसरी ओर एमडी के शहर से बाहर होने का हवाला देकर किसी भी तरह के आश्वासन देने में अधिकारियों ने खुद को अक्षम बताया है.