जमशेदपुर:केंद्र सरकार की तरफ से नया किसान कानून के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर विपक्षी पार्टियां किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरी है. इसी कड़ी में पोटका विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक संजीव सरदार अपने विधानसभा क्षेत्र के करनडीह चौक पर ट्रैक्टर लगाकर अपने समर्थकों के साथ बैठ गए. सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने कहा है कि केंद्र सरकार को लोकसभा राज्यसभा में बहस करने के बाद किसान बिल पास करना था. किसान हमारे अन्नदाता हैं हम उनके साथ हैं.
भारत बंदः जमशेदपुर में बीच सड़क ट्रैक्टर लगाकर बैठे जेएमएम विधायक, समर्थकों ने बंद कराई दुकानें - जमशेदपुर जेएमएम विधायक संजीव सरदार
जमशेदपुर में किसान कानून के विरोध में जेएमएम विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के करनडीह चौक पर ट्रैक्टर लगाकर समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए. भारत बंद के दौरान शहर में जेएमएम और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद कराई.
किसान कानून का विरोध
इसे भी पढ़ें-भारत बंद को लेकर अलर्ट पर झारखंड पुलिस ,5000 से अधिक जवान तैनात
यात्रियों के लिए लगाया गया हेल्पडेस्क
वहीं टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे. आपात सुविधा के लिए यात्रियों के लिए अलग से हेल्पडेस्क लगाया गया है. जिसके लिए हेल्प डेस्क नंबर 735523 और 1072, 0657-2290324 नंबर जारी किया गया है.
Last Updated : Dec 8, 2020, 1:24 PM IST