पूर्वी सिंहभूम/घाटशिला: बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी झामुमो छोड़ बुधवार को बीजेपी का दामन थामेंगे. झारखंड के राजनीतिक गलियारों में यह खबर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, बुधवार को ही जेएमएम के बागी विधायक जेपी पटेल भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.
इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विधायक कुणाल षाडंगी बुधवार को बीजेपी का दामन थामने वाले हैं, उनके साथ पार्टी का कोई भी नेता उनके साथ पार्टी छोड़कर नहीं जा रहे हैं.