झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुणाल षाड़ंगी के बीजेपी में जाने से जेएमएम को नहीं पड़ेगा कोई फर्कः रामदास सोरेन - जेएमएम विधायक जेपी पटेल होंगे बीजेपी में शामिल

झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का शिलशिला शुरु हो गया है. बहरागोड़ा से जेएमएम के विधायक कुणाल षाड़ंगी के पार्टी छोड़कर बुधवार को बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है.

झामुमो विधायक थामेंगे बीजेपी का दामन

By

Published : Oct 22, 2019, 11:00 PM IST

पूर्वी सिंहभूम/घाटशिला: बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी झामुमो छोड़ बुधवार को बीजेपी का दामन थामेंगे. झारखंड के राजनीतिक गलियारों में यह खबर चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, बुधवार को ही जेएमएम के बागी विधायक जेपी पटेल भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

कुणाल षाडंगी थामेंगे बीजेपी का दामन

इसे लेकर पूर्वी सिंहभूम झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विधायक कुणाल षाडंगी बुधवार को बीजेपी का दामन थामने वाले हैं, उनके साथ पार्टी का कोई भी नेता उनके साथ पार्टी छोड़कर नहीं जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-विधायक प्रदीप यादव को कहीं नहीं मिली ठौर तो लौटे पुराने घर की ओर, बाबूलाल ने देखकर किया अनदेखा

रामदास सोरेन ने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा सीट पहले भी झामुमो का था और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी झामुमो का ही रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details