जमशेदपुर: झारखंड में लैंड म्यूटेशन बिल 2020 के मामले में हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा के प्रवक्ता की ओर से दिए गए बयान पर जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के 16 साल की राजनीति में भाजपा ने भू-माफियाओं को संरक्षण दिया है. वर्तमान में जल, जंगल और जमीन वाली सरकार कोई गलत काम नहीं होने देगी.
जमीन संबंधी मामले में गड़बड़ी
जमशेदपुर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी ने हेमंत सरकार के लैंड म्यूटेशन बिल 2020 पर भाजपा के प्रवक्ता की ओर से दिये गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन वाली पार्टी किसी भी गलत काम का समर्थन नहीं करेगी. बिहार लैंड म्यूटेशन एक्ट 2011 को देखते हुए झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल 2020 बनाया गया है, जिसके तहत ये प्रावधान है कि म्यूटेशन में किसानों के खाते और जमाबंदी रद्द जैसे मामले में कोई अधिकारी या पदाधिकारी गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाएगी, जबकि जमीन संबंधी मामले में गड़बड़ी पाए जाने पर क्षेत्र के संबंधित अंचलाधिकारी और पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी.