जमशेदपुर:जिले में एलबीएसएम कॉलेज में इंटर में एडमिशन फीस में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ झारखंड छात्र मोर्चा ने कॉलेज में प्रदर्शन कर प्रिंसिपल से फीस वृद्वि को कम करने का दबाव बनाया है. झारखंड छात्र मोर्चा के कोल्हान अध्यक्ष ने बताया है कि वैश्विक महामारी के दौरान इंटरमीडिएट में छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों को दाखिले की शुल्क वृद्धि से होने वाली समस्याओं से प्रिंसिपल को अवगत करवाया गया और फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की गई है.
कॉलेज में दाखिला फीस वृद्वि के खिलाफ छात्र संगठन ने बनाया दबाव एडमिशन फीस में हुई बढ़ोतरीजिले के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में इंटरमीडिएट में दाखिला के लिए एडमिशन फीस में की गई वृद्धि के खिलाफ झारखंड छात्र मोर्चा ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया. साथ ही प्रिंसिपल से फीस में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई है. वहीं बेवजह शुल्क वृद्धि पर आपत्ति जताया है.
छात्र नहीं ले सकेंगे कॉलेज में दाखिला
छात्र मोर्चा ने प्राचार्या से कहा है कि बिना छात्र प्रतिनिधियों को स्पष्टीकरण दिए इस प्रकार का निर्णय भविष्य में भी नहीं लिया जाना चाहिए. वर्तमान हालात में आम जनता पर आर्थिक संकट है. ऐसे में फीस बढ़ने से अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा या फिर छात्र कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में पान मसाला और तंबाकू के खिलाफ चला अभियान, दुकानदारों को दिए गए सख्त निर्देश
प्रिंसिपल ने लिया निर्णय
छात्र मोर्चा के बातों को सुनने के बाद लालबहादुर मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल ने पिछले साल के आधार पर ही एडमिशन शुल्क लेने का निर्णय लिया है. कहा है कि जिन छात्रों का एडमिशन हो चुका है वह एडमिशन शुल्क पार्ट 2 में एडमिशन के दौरान दे दिया जाएगा.
उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
झारखंड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत ने बताया है कि एलबीएसएम कॉलेज में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र पढ़ने आते है. ऐसे में फीस वृद्वि होने से पढ़ाई में असर पड़ेगा. कॉलेज प्रबंधन की तरफ से लिए गए निर्णय का पालन नहीं किया गया तो मोर्चा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा.