झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, वकील के हत्यारों का केस नहीं लड़ने की अपील - जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या का विरोध

जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या के विरोध में गुरुवार को राज्य के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ता की नृशंस हत्या के विरोध में काउंसिल के आह्वान पर पूरे राज्य में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे और चट्टानी एकता का परिचय दिया.

Jharkhand State Bar Council demanded implementation of Advocate Protection Act
Jharkhand State Bar Council demanded implementation of Advocate Protection Act

By

Published : Jul 23, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 6:38 PM IST

जमशेदपुर: शहर में अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या के विरोध में गुरुवार को राज्य के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहे. इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की नृशंस हत्या के विरोध में गुरुवार को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर पूरे राज्य में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे. साथ ही चट्टानी एकता का परिचय देते हुए इस घटना का विरोध किया. उन्होंने बताया कि राज्य के अधिवक्ताओं में ऐसी घटनाओं को लेकर भारी रोष है. राज्य सरकार को बिना विलंब के झारखंड अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट राज्य में लागू करना चाहिए, ताकि पूरे राज्य में अधिवक्ता निर्भिकता के साथ न्यायिक कार्यो में हिस्सा ले सके. उन्होंने राज्य के अधिवक्ताओं से अपील की है कि वकील के हत्यारे का केस कोई भी अधिवक्ता ना लड़े.

झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने काउंसिल की तरफ से राज्य के अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि झारखंड स्टेट बार काउसिंल राज्य के अधिवक्ताओं के हितों और उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है. अधिवक्ताओं की सुरक्षा काउंसिल की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने राज्य के सभी स्तर के बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि राज्य में झारखंड अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 6:38 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details