जमशेदपुर:शहर के जुगसलाई रेलवे फाटक के पास बने फ्लाइओवर ब्रिज में रोशनी के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो और क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने विद्युतीकरण की योजना का शिलान्यास किया है. मौके पर स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जल्द ही जुगसलाई में फायर स्टेशन का निर्माण होगा और पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए रेलवे फाटक पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा.
ये भी पढे़ं-Jamshedpur News: 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक, पदाधिकारी सिर्फ ड्यूटी नहीं जिम्मेदारी निभायें- मंत्री
मंत्री और सांसद ने लाखों की विद्युतीकरण योजना का किया शिलान्यासः जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई रेलवे फाटक के पास बने फ्लाइओवर ब्रिज पर 48 लाख, 64 हजार, 600 रुपए की लागत से विद्युतीकरण किया जाएगा. जिसका शिलान्यास मंत्री ने शनिवार को किया. इस दौरान जुगसलाई क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के अलावा भाजपा, जेएमएम और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
फ्लाइओवर पर रोशनी की व्यवस्था नहीं रहने से हो रही थी परेशानीः आपको बता दें कि नवनिर्मित फ्लाइओवर ब्रिज पर बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना पड़ रहा था. सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइओवर ब्रिज के दोनों किनारों पर लोहे की जाली लगाने की मांग भी स्थानीय लोगों ने की थी. मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस योजना के पूरा होने से फ्लाईओवर ब्रिज में रोशनी की समस्या दूर हो जाएगी.
फ्लाइओवर पर 110 बिजली के खंभे लगाए जाएंगेःफ्लाइओवर ब्रिज में 110 लाइट के खंभे लगाए जा रहे हैं. वहीं सुरक्षा के लिए ब्रिज के दोनों किनारे लोहे की जाली लगाई जाएगी. इसके अलावा जुगसलाई और उसे सटे आसपास के इलाके में आगजनी की घटना पर तुरंत काबू पाने के लिए जुगसलाई में फायर स्टेशन का निर्माण जल्द किया जाएगा. पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए जुगसलाई रेलवे फाटक पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी कराया जाएगा.
विस्थापितों को पुनर्वासित किया जाएगाःइस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि फ्लाइओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान जो विस्थापित हुए हैं, उन्हें पुनर्वासित करने का प्रयास किया जा रहा है. बस्तियों में पानी की समस्या को भी अविलंब दूर किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि फ्लाइओवर ब्रिज के पास ऑटो चालकों के लिए स्टैंड नहीं होने से परेशानी हो रही है. जल्द ही उनकी समस्या का भी समाधान कर दिया जाएगा.