जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर सरकार की ओर से कई व्यापक प्रबंधन किए हैं. इतना ही नहीं, अगर किसी कारणवश उन मजदूरों को परेशानी हो रही है तो उसके परिजन स्थानीय विधायक से मिलकर समस्या को अवगत कराएंगे और उसी के अनुशंसा उपायुक्त अपने स्तर से समस्या का समाधान करवाएंगे.
झारखंड कोरोना सहायता एप की शुरुआत
इस सबंध में पोटका विधायक संजीव सरदार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्र॔मण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने झारखंड कोरोना सहायता एप की शुरुआत की है. इसके माध्यम से राज्य के बाहर फंसे लोगों की मदद की जाएगी, जिन्हें मदद की आवश्यकता है, वो इस एप को डॉउनलोड कर लाभ ले सकतें हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं कर पाते हैं तो अपने परिजनों के सहयोग से स्थानीय विधायक को इसकी जानकारी दें.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन से रांची के सुदूरवर्ती इलाकों में मुश्किल की जिंदगी, 'महुआ' खाकर लोग कर रहे गुजारा