जमशेदपुर/सरायकेला:कांग्रेस ने जय भारत सत्याग्रह यात्रा का आयोजन शनिवार (8 अप्रैल) को कोल्हान प्रमंडल के दो जिले में किया. जिसमें जमशेदपुर और सरायकेला शामिल है. इसमें झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय प्रदेश, अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत झारखंड के कई कांग्रेसी दिग्गज नेता शामिल हुए. इसके माध्यम से कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है. केंद्र की कथित गलत नीतियों को जनता के सामने रखने का काम यह अभियान कर रहा है.
यह भी पढ़ें:Latehar Congress Politics: लातेहार में कांग्रेस ने किया जय भारत सत्याग्रह, प्रदेश प्रभारी ने कहा- देश के लोकतंत्र को किया जा रहा कमजोर
भाजपा कर रही देश को लूटने का काम:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार देश को लूटने का काम कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस डरने वाली पार्टी नहीं. हमारा आंदोलन जारी रहेगा. सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला के 18 प्रखंड 40 मंडल और 231 पंचायत और ग्राम स्तर के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
जन-जन तक पहुंचाने की अपील:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जय भारत सत्याग्रह यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय, डॉ अजय कुमार और अन्य नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आग उगला. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि आज देश में लोगों के बोलने पर पाबंदी लगा दी गई है.
कांग्रेसी डरने वाले नहीं: अविनाश पांडेय ने कहा कि हमारे पार्टी के युवराज राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश की आवाज बनने का काम किया. उस आवाज को साजिश के तहत दबाया गया. कहा राहुल गांधी ने अडानी और अंबानी से नरेंद्र मोदी जी के रिश्तो के बारे में पूछ ता इसमें गलत क्या है? कहा केंद्र की दबंग सरकार कांग्रेसियों को डराने का काम कर रही है. मगर हम डरने वाले नही हैं. और ना ही झुकने वाले है. हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चल कर सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से केंद्र की दमनकारी नीति का विरोध करते रहेंगे.
आंदोलन में एमबीबीएस की डिग्री :स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद आंदोलन की उपज बताया. कहा कि आंदोलन करने में मुझे एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त है. किस प्रकार आंदोलन और आंदोलन से इलाज करना है मुझे भली-भांति पता है. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि भारतीय इतिहास में पहली बार विगत 8 से 9 सालों में मोदी सरकार के कार्यकाल में लोकतंत्र की हत्या की गई है. सदन चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की होती है. लेकिन तानाशाह रवैया अपनाकर सदन में भी शासक के रूप में प्रधानमंत्री विराजित हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक पार्टी के कार्यक्रमों को अपने क्षेत्र में आयोजित कर केंद्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन को गति प्रदान करें.
यह भी पढ़ें:'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते चलता, पार्टी को गाली देते ये भी हमलोग बर्दाश्त कर लेते' राहुल गांधी की सदस्यता जाने के मुद्दे पर बोले बाबूलाल
ये दिग्गज नेता हुए शामिल:जय भारत सत्याग्रह यात्रा में झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो शामिल हुए. सरायकेला जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी नेताओं का स्वागत किया. अविनाश पांडे ने कहा कि इस सभा में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है, जो दुख की बात है. हमारे नेता राहुल गांधी बेघर है. उन्हें साजिश के तहत केंद्र की मोदी सरकार ने फसाने का षड्यंत्र रचा है. ऐसे में हमें एकजुट होकर आम जनमानस के साथ दमनकारी सरकार के विरुद्ध आर पार की लड़ाई लड़नी है.
22 हज़ार करोड़ का मांगा हिसाब:अविनाश पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार की अडानी और अंबानी से क्या संबंध है, उजागर करें. उन्होंने कहा कि किस आधार पर अडानी को 22 हज़ार करोड़ ऋण उपलब्ध कराए गया. इसका हिसाब दे. राहुल गांधी को आदर्श प्रतिमूर्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि मजदूर किसान के आंदोलन की आवाज उठाने, जेपीसी गठित करने की मांग पर राहुल गांधी की आवाज को कुचला गया. षड्यंत्र कर उन्हें सजा दिलाने की भी साजिश की गई है, जिसे नाकाम किया जाएगा.
ढोल नगाड़ों के से किया गया स्वागत:प्रदेश प्रभारी के शहर आगमन के दौरान जगह-जगह ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नगाड़ा बजाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. सिदगोड़ा बिरसा मुंडा टाउन हॉल में भारत सत्याग्रह यात्रा के मंच पर सभी नेता प्रभारी के साथ नजर आए.