जमशेदपुर:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की देर शाम जमशेदपुर सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से फिर सीएम सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सिदगोड़ा टाउन हॉल पहुंचे. सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित कोल्हान प्रमंडल स्तरीय झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन के संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जोरदार स्वागत किया गया.
ये भी रहे मौजूद:इस कार्यक्रम में झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन, विधायक रामदास सोरेन के अलावा कई विधायक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के सामने कई बातें रखीं, जिन्हें गंभीरता से सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने का काम करें, कार्यकर्ता प्रखंड स्तर पर जाकर लोगों के बीच पार्टी की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करें और उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें. साथ ही उन्हें उनका लाभ दिलाने का भी काम करें.