झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोल्हान के कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भरा जोश, कहा- जेएमएम का लहराना है परचम

JMM workers conference in Jamshedpur. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर पहुंचे और कोल्हान प्रमंडल स्तरीय झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन में संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में झामुमो का परचम लहराएगा. कार्यकर्ता प्रखंड स्तर तक जाकर पार्टी की विचारधारा पहुंचाने का काम करें.

JMM workers conference in Jamshedpur
JMM workers conference in Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2023, 10:28 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार की देर शाम जमशेदपुर सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से फिर सीएम सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सिदगोड़ा टाउन हॉल पहुंचे. सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित कोल्हान प्रमंडल स्तरीय झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन के संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जोरदार स्वागत किया गया.

ये भी रहे मौजूद:इस कार्यक्रम में झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन, विधायक रामदास सोरेन के अलावा कई विधायक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के सामने कई बातें रखीं, जिन्हें गंभीरता से सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने का काम करें, कार्यकर्ता प्रखंड स्तर पर जाकर लोगों के बीच पार्टी की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करें और उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें. साथ ही उन्हें उनका लाभ दिलाने का भी काम करें.

"झामुमो का लहराना है परचम":मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा का परचम लहराना है. इसके लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने अपने संबोधन में चुनाव जीतने के लिए कई टिप्स भी दिये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार को अस्थिर करने की कई कोशिशें की जा रही हैं लेकिन वे जनता का भरोसा नहीं तोड़ेंगे. राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, लेकिन कार्यकर्ता अपने संगठन को मजबूत रखते हुए चुनाव में बहुमत दिलाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें:बकाया मांगा तो ईडी,सीबीआई लगा दिया, सरायकेला में बोले सीएम, हम भागने नहीं भगाने वालों में से हैं, अब वनोत्पाद की तय करेंगे एमएसपी

यह भी पढ़ें:खरसावां को सीएम हेमंत सोरेन ने दी 370 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात, कहा- विपक्ष को टीन के चश्मे से नहीं दिखता झारखंड का विकास

यह भी पढ़ें:रोज बने 1800 घर तब पूरा होगा हेमंत का वादा, BJP ने कहा- डपोरशंखी है ये ड्रीम प्रोजेक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details