झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के विधानसभा मे हुंकार भरेगी JDU, झारखंड सरकार की विफलताओं को रखेंगे जनता के बीच - जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा से जदयू प्रत्याशी संजय ठाकुर

24 अक्टूबर को बिहार के जदयू नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे. इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और उनकी जीत सुनिश्चित होगी.

ख्यमंत्री के विधानसभा मे हुंकार भरेगी JDU

By

Published : Oct 20, 2019, 7:58 PM IST

जमशेदपुर: बिहार के जदयू संसदीय दल के नेता अपने प्रत्याशी के लिए जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में हुंकार भरेंगे. इसे लेकर प्रत्याशी संजय ठाकुर ने बताया कि जदयू नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह के आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और उनकी जीत सुनिश्चित होगी.

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर दिया है. जदयू की जनभावना यात्रा के तहत आगामी 24 अक्टूबर को रामचंद्र प्रसाद सिंह जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा में जदयू प्रत्याशी के लिए हुंकार भरेंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: कमल कलश यात्रा के जरिए BJP ने महिलाओं से मांगा समर्थन, सरयू राय ने किया यात्रा रवाना

संजय ठाकुर ने बताया कि रामचंद्र प्रसाद सिंह 24 अक्टूबर को सरायकेला के चौका और पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला स्थित बहरागोड़ा विधानसभा की जनता के बीच अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में रोड शो करते हुए सिद्धगोरा में सभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल की जनादेश यात्रा पर बीजेपी विधायक का वार, कहा- नहीं पड़ेगा चुनाव में असर

बता दें कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक रघुवर दास है जो वर्तमान में झारखंड के मुख्यमंत्री है. जदयू के संजय ठाकुर ने बताया कि बिहार के नेता झारखंड सरकार की विफलताओं को जनता के बीच रखेंगे, साथ ही पूर्वी विधानसभा के विधायक के खिलाफ जनता के बीच क्रांति पैदा करेंगे. इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और उनकी जीत सुनिश्चित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details