जमशेदपुरः जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कदमा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में बैठक की. जिसमें बिहार, बंगाल, उड़ीसा और असम से आए आदिवासी सेंगेल अभियान और जेडीपी के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में एनडीए प्रत्याशी की जीत को लेकर चर्चा की गई. साथ ही सालखन मुर्मू ने जेएमएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेएमएम चुनाव में पैसो का खेल खेल रहा है.
झारखंड जदयू के अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा है कि जदयू के बैनर तले आदिवासी मुद्दों को बल मिलेगा. उन्होंने बताया है कि नीतीश कुमार ने जो जिम्मेदारी दी है उसे मजबूती के साथ निभाएंगे. अपने संगठनों के जरिए अब असम ओडिसा में भी जदयू का जनाधार बनेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जदयू और उनका आदिवासी संगठन राजग के प्रत्याशी को जीताने के लिए पूरा प्रयास करेगा.