झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे अशोक चौधरी, राज्य में पार्टी को मजबूर करने की कर रहे कोशिश - Jharkhand news

झारखंड में अपने पैर पसारने के लिए जेडीयू लगातार कोशिश कर रहा है. कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जेडीयू झारखंड प्रभारी तीन दिवसीय कोल्हान दौरे पर हैं. आज वे जमशेदपुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.

JDU Jharkhand in charge Ashok Chaudhary
JDU Jharkhand in charge Ashok Chaudhary

By

Published : Jun 4, 2023, 12:45 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड में जदयू अपना जनाधार बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है. इसी के तहत झारखंड के प्रभारी सह बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी फिलहाल झारखंड दौरे पर हैं. इसी क्रम में वे शनिवार को देर रात जमशेदपुर पहुंचे. इनके साथ राज्यसभा सांसद सह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो भी मौजूद थे. वहीं, जमशेदपुर के सर्किट हाउस पहुंचने पर जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:Jharkhand News: रामगढ़ में जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी हुए शामिल

कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे भाग:जानकारी अनुसार रविवार को अशोक चौधरी और जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम में बिष्टुपुर स्थित बाग जमशेदपुर स्कूल के प्रेक्षागृह में रखा गया है. इस दौरान वे कार्यकर्ताओ को संगठन को जमशेदपुर में कैसे मजबूत किया जाए उसे लेकर दिशा-निर्देश देंगे. इस बैठक पार्टी में कुल लोगों को पार्टी में शामिल करवाया जा सकता है.

तीन बजे पहुंचेंगे सरायकेला:अशोक चौधरी और खीरू महतो रविवार को तीन बजे सरायकेला-खरसावां भी जाएंगे. सरायकेला-खरसावां में आदित्यपुर स्थित एशिया भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह मे भाग लेंगे. इस बात की जानकारी जिला जदयू अध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि दोनों वरिष्ठ नेताओं के आगमन को देखते हुए जिला कमेटी ने पूरी तैयारी कर रखी है और इस कार्यक्रम मे काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.

गौरतलब है कि एक तरफ जहां नीतीश कुमार पूरे देश में भ्रमण को विपक्ष को एकजुट कर रहें हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी झारखंड में अपने आप को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी लगातार पसीना बहा रहे है. पिछले दो महीने में वे दूसरी बार झारखंड पहुंचे हैं पिछली बार जहां उन्होंने रामगढ़, चतरा और हजारीबाग जिले का दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा था. वहीं इस बार वे कोल्हान का दौरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details