जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव ने मानगो नगर निगम क्षेत्र के शंकोसाई के खड़िया बस्ती के कम्यूनिटी हॉल में जनता दरबार लगाया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या से उपायुक्त को अवगता कराया और समाधान की मांग की. वहीं उपायुक्त विजया जाधव ने भी गंभीरतापूर्वक लोगों की समस्या सुनी और प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने का आश्वासन दिया.
वृद्धापेंशन और दिव्यांग प्रमाण पत्र संबंधित अधिक आवेदन आएःजनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने या नाम जोड़ने, आधार कार्ड संबंधी, राशन, वोटर कार्ड, स्वास्थ्य समस्या संबंधी करीब 280 से अधिक आवेदन आए हैं. इन आवेदनों में सर्वजन पेंशन के 50 आवेदन, वोटर कार्ड के 15 आवेदन, जलापूर्ति संबंधी 10 आवेदन, बिजली विभाग से संबंधित पांच आवेदन, नौकरी की मांग को लेकर सात आवेदन, नाली निर्माण के लिए तीन आवेदन, आधार कार्ड के लिए 60 आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र से संबंधी 25 आवेदन, जमीन म्यूटेशन के 10 आवेदन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए 12 आवेदन, जाति प्रमाण बनान के लिए सात आवेदन, दुकान आवंटन के लिए पांच आवेदन के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर आवेदन आए हैं. वहीं जनता दरबार कार्यक्रम के समापन के बाद दिव्यांगों के बीच ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र और बैशाखी का वितरण किया गया.
उपायुक्त ने सात सबर और एक भुईयां परिवार को दी पीएम आवास की स्वीकृतिः इस अवसर पर उपायुक्त ने खड़िया बस्ती सबर टोला में पूजा सबर, रीता सबर, तेलकी सबर, फातली सबर, बुधनी सबर, शांति सबर, लखी सबर, संगीता भुईयां को पीएम आवास की स्वीकृति मिलने पर बधाई दी और लाभुकों का मुंह मीठा करवाया. उपायुक्त ने सबर परिवारों से उन्हें मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी ली.