झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने पीएम मोदी को भेजा पत्र - जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग

जमशेदपुर में शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपायुक्त के माध्यम से पत्र भेजा है.

jamshedpur news
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा पत्र

By

Published : Aug 7, 2020, 8:37 PM IST

जमशेदपुर: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन महानगर की टीम ने प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री के नाम रजिस्टर्ड पत्र भेजा गया. शुक्रवार को जिले में महानगर की तरफ से प्रेम झा के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं पशुपालन सह डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह को 'विश्व जनसंख्या दिवस' के अवसर पर ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम भेजा गया.


केंद्रीय मंत्री के नाम रजिस्टर्ड पत्र
ज्ञापन की छायाप्रति के साथ पत्र भेजकर कानून बनाने की मांग की. पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में भारत सहित लगभग सम्पूर्ण विश्व महामारी के संकट से जूझ रहा है. इस लड़ाई में देश के संसाधन जनसंख्या विस्फोट के कारण अपर्याप्त सिद्ध हो रहे हैं. साथ ही ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का स्वप्न भी संसाधनों की कमी और महामारी के कारण पूरा होना कठिन प्रतीत हो रहा है. देश में एक सख्त जनसंख्या नियंत्रण विषयक बिल संसद से पारित कराकर इस आपदा को अवसर के रुप में बदला जा सकता है.


जनसंख्या समाधान फाउंडेशन
इस अवसर पर जमशेदपुर महानगर इकाई के प्रेम झा ने कहा कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की तरफ से देशभर के लगभग 400 जिलों से कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, कानून मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पशुपालन एवं डेयरी मंत्री के नाम पत्र भेजकर कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की तरफ से 125 सांसदों के हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन अगस्त 2018 में देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा जा चुका है.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः सरकारी अस्पताल में अनुबंधकर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, सैंपल कलेक्शन में आई कमी



जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग
आगे प्रेम झा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर देशभर में पिछले 7 वर्षों से लगातार रैलियां, पदयात्राएं, धरना-प्रदर्शन तथा ज्ञापन, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. संगठन के मार्गदर्शक के रुप में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने भी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के फेसबुक से पेज से पिछले महीने जनसंख्या नियंत्रण कानून का आह्वान किया था. प्रेम झा ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही बढ़ती जनसंख्या पर ठोस कदम उठाते हुए सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करेगी.


जनसंख्या नियंत्रण विषयक पर लगाए नारे
कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए जनसंख्या नियंत्रण विषयक नारे 'बढ़ती जो आबादी है - देश की बर्बादी है' एवं 'दो बच्चों का कानून - लागू करो, लागू करो' जैसे नारे लगाए. इस दौरान जमशेदपुर महानगर संगठन के प्रेम झा, राजेश कुमार सिंह, आदित्य रंजन, बंटी सिंह, आदित्य कुमार, शैलेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details